करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने से पहले पंजाब में घुसे आतंकी, अलर्ट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 08:12 PM (IST)

चंडीगढ़: करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने से पहले पंजाब में आतंकियों की घुसपैठ से हड़कंप मच गया है। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। सूत्रों के अनुसार डेरा बाबा नानक में बड़ी संख्या में खालिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ की है। गौरतलब है कि पंजाब में पिछले कुछ समय से आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। बीते 22 सितंबर को पंजाब पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एन.आई.ए. को इसकी जांच सौंपने का फैसला किया था।

इमरान खान ने सिद्धू को भेजा निमंत्रण 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। साथ ही पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिन्दर सिंह को भी एक निमंत्रण पत्र मिला था। मुख्‍यमंत्री ने उस पत्र को मुख्‍य सचिव को भेज दिया था। ऐसे में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ समारोह में खलल डाल सकता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करने डेरा बाबा नानक में आएंगे। इसको लेकर भी सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए है और पूरे क्षेत्र को सील कर‍ दिय गया है। 

Vaneet