जालंधर: कोरोना वायरस के संदिग्ध 10 मरीजों के टैस्ट नेगेटिव आए, 17 नए सैंपल भेजे

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 10:51 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): कोरोना वायरस के जिन संदिग्ध मरीजों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है, उनमें से 10 के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि ज्यादातर की रिपोर्ट अभी बाकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को भी अस्पताल में भर्ती हुए संदिग्ध 17 मरीजों के सैंपल लेकर लैबारटरी जांच के लिए भेजे गए हैं।

निजातम नगर में किया सर्वे
गत दिनों स्थानीय निजातम नगर में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे करवाया जा रहा है। इनमें से यदि किसी को कोरोना वायरस के लक्षण हो या वह व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित हो या पीड़ित के संपर्क में आया हो, विभाग की टीम उन्हें सिविल अस्पताल लाकर जांच करवा रही है।

डी.एच.एस. पंजाब ने किया दौरा
उधर जिले में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के मद्देनजर डायरैक्टर हैल्थ सर्विसिज पंजाब डा. अवनीत कौर ने शनिवार को सिविल अस्पताल और ई.एस.आई. अस्पताल का दौरा कर वहां के इंतजामों का जायजा लिया।

Reported By

Bhupinder Ratta