Video: मौत से जंग लड़ रही यह लड़की दे रही दूसरों को जिंदगी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 04:03 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): जिंदगी और मौत से लड़ रही अमृतसर की दिशा सेठी दूसरों की मदद कर एक मिसाल कायम कर रही है। दरअसल, दिशा सेठी थैलेसीमिया नामक बीमारी से पीड़ित है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें मरीज का ख़ून बदलना पड़ता है। 

PunjabKesari

देश और दुनिया भर में ऐसे मरीजों की संख्या लाखों में है। दिशा सेठी इस बीमारी से पीड़ित देश -दुनिया के मरीज़ों के लिए सोशल मीडिया के जरिए खून इकट्ठा करने का काम करती है। वह फेसबुक पेज और अन्य सोशल मीडिया साईटस के ज़रिए लोगों को अपने साथ जोड़ती है। उसका  सपना देश के थैलेसीमिया मरीज़ों में एक जोश पैदा करना है कि, जिससे वह अपनी जिंदगी को अच्छे तरीके से जी सके।
PunjabKesari
दिशा की ज़िंदगी से प्रभावित हुए एक पाकिस्तानी लेखक ने उन्हें एक ख़ास तोहफ़ा दिया है। पाकिस्तानी लेखक सईद मुहम्मद ने बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाश्मी की किताब 'द किस आफ लाईफ़' का उर्दू में संवाद करके दिशा सेठी को समर्पित की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News