थम रहा कैप्टन-सिद्धू के बीच का कलह? नवजोत ने अपने Latest ट्वीट में बदले सियासी सुर

punjabkesari.in Saturday, Jul 10, 2021 - 07:00 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच का कलह धीरे धीरे कम हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि पंजाब में कांग्रेस कलह को खत्म करने के लिए हाईकमान की मेहनत अब रंग लाने लगी है। इसका अंदाजा नवजोत सिंह सिद्धू के ताजा ट्वीट से लगाया सकता है। 

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि-'आज पंजाब की बर्बादी पर झुकी ताकतें साफ दिखाई दे रही हैं, दिल्ली सरकार चाहती है कि पंजाब के बिजली संकट के बीच पंजाब की लाइफलाइन थर्मल पावर प्लांट बंद हो जाएं और इस भीषण गर्मी में पंजाबियों को और इस धान की बुवाई में लगे हमारे किसानों को असहाय छोड़ दिया जाए !!'

वहीं दूसरे ट्वीट में सिद्धू ने सुखबीर सिंह बादल पर तंज कसते हुए कहा कि-' इस बीच, बादल द्वारा पारित पीपीए और मजीठिया ऊर्जा मंत्री (2015-17) के रूप में पंजाब को लूटने के लिए सौर ऊर्जा के लिए 25 वर्षों के लिए 5.97 से 17.91 रुपये प्रति यूनिट पर पीपीए पर हस्ताक्षर किए, यह जानते हुए भी कि 2010 से सौर की लागत प्रति वर्ष 18% कम हो रही है जो आज 1.99 रुपये प्रति यूनिट है।' 

हालांकि यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के इन ट्वीटों से ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि धीरे-धीरे अब कैप्टन और उनके बीच की खींचतान कम हो रही है। गौरतलब है कि नवजोत सिंह पहले इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार पर बेहद बगावती सुर में निशाने साध रहे थे। लेकिन हाल ही में हाईकमान से हुई मीटिंग के बाद पंजाब के सियासी मैदान में कई महीनों से जारी घमासान थमता दिखाई दे रहा है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak