थानेदार ने जान पर खेलकर नहर में डूब रही औरत की जान बचाई

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 06:58 PM (IST)

खन्ना (संजय गर्ग): दोराहा ट्रैफ़िक इंचार्ज ने आज नहर में डूब रही एक औरत को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह  नहीं की और उसे सलामत बाहर निकाल लिया।सहायक थानेदार की इस बहादुरी की काफी तारीफ़ हो रही है और ज़िला पुलिस प्रमुख ने कहा कि हर पुलिस अफ़सर को लोगों के जान माल की चौकीदारी के लिए अपनी जान तक की बाज़ी लगाने से गुरेज़ नहीं करनी चाहिए।

एसएसपी ध्रुव दहआ ने बताया कि दोराहा सीटी ट्रैफ़िक इंचार्ज सहायक थानेदार गुरदीप सिंह को आज किसी ने यह सूचना दी कि एक औरत नहर में डूब रही है। इस पर गुरदीप सिंह ने तुरंत मौके पर जाकर वहां मौजूद गोताखोरों की मदद के साथ बिना समय गवांए औरत को गहरे पानी से बाहर निकाल लिया। इस औरत की पहचान सरदारो पत्नी लाटो राम निवासी दोराहा के तौर पर हुई है। ज़िक्रयोग्य है, कि सहायक थानेदार गुरदीप सिंह इससे पहला भी नहर में डूबने वाले करीब 10 व्यक्तियों की जान बचा चुके हैं। 

Des raj