आरोपी ऐसे ला रहे थे ट्रक में नशीला पदार्थ, चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Monday, Feb 28, 2022 - 06:16 PM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश) : पंजाब पुलिस को नशा विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली हैं। नारकोटिक्स सेल बठिंडा ने तलवंडी साबो में राजस्थान से नमक के लेकर आए रहे ट्रक में बड़ी मात्रा में भुक्की, चूरा पोस्त व डोडे बरामद हुए है। पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मौके पर ही 3 लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले के मुख्य आरोपी पर राजस्थान में पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है। इस बात का खुलासा करते हुए आज यहां डी.एस.पी. जसमीत सिंह तलवंडी साबो ने बताया कि नारकोटिक्स सेल बठिंडा के प्रभारी जगरूप सिंह पुलिस दल के साथ गश्त कर रहे थे। तलवंडी साबो की अनाज मंडी में एक ट्रक में सामान को उथल पुथल करते हुए व्यक्ति देखे, शक होने पर ट्रक की तलाशी ली गई इस दौरान नमक के नीचे बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ।  

डी.एस.पी. तलवंडी साबो ने कहा कि ट्रक से 3 लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। ट्रक से 6 क्विंटल 97 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया। आरोपी राजस्थान से सस्ते दामों पर नशीले पदार्थ लाकर महंगे दामों पर बेचते थे। आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह, तरसेम सिंह तथा जसवीर सिंह निवासी रामपुरा फूल के नाम पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी जगरूप सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे नशीले पदार्थ कहां से लाए थे और कहां बेचने जा थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News