पुलिस को मिली बड़ी सफलता : व्यापारी से कैश लूटने वाले आरोपियों को लिया शिकंजे में

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 10:04 PM (IST)

फिरोजपुर : डेढ़ महीना पहले लुधियाना के टायर व्यापारी से बंदूक के बल पर 4.80 लाख रुपए लूटने वाले 5 दोषियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। एस.एस.पी. राजपाल सिंह संधू ने बताया कि आरोपी लूटी गई नकदी से गाड़ी खरीद कर ऐश की जा रही थी। पुलिस ने पांचों दोषियों को लूट की राशि के साथ खऱीदी गई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी समेत गिरफ्तार किया है।

एस.एस.पी. ने बताया कि गत 18 अगस्त को उक्त व्यापारी कैंट और सिटी से करीब 4.80 लाख रुपए पेमैंट इकट्ठी कर बस स्टैंड की तरफ जा रहा था तो अज्ञात लुटेरों ने उसे घेर लिया और बंदूक के बल पर उससे कैश छीन कर ले गए थे। एस.एस.पी. ने बताया कि इस मामले की जांच एस.पी. डी. जगदीश कुमार, सी.आई.ए. स्टाफ प्रमुख जतिंद्र सिंह का नेतृत्व में की जा रही थी। आज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि व्यापारी से लूटे हुई राशि के साथ दोषियों ने डिजायर गाड़ी ख़रीदी है जिसको लेकर दोषी छावनी के नजदीक राकेश पायलट चौक की तरफ आ रहे हैं। सूचना के आधार पर चौक में नाका लगा कर उक्त पांचों को रोक कर पूछताछ की गई तो उन्होंने उक्त लूट की घटना को अंजाम देने बारे कबूल किया। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Her

 

Content Writer

Subhash Kapoor