लकड़ी का रेट पूछने आए शातिर चोर का कारनामा, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 08:02 PM (IST)

दीनानगर,(हरजिंदर सिंह गोराया)- पंजाब के गुरदासपुर के जेल रोड पर एक अजीब घटना देखने को मिली है। इस बारे में संतिन सिंह के बेटे मंगल सिंह जानकारी देते हुए कहते हैं कि गुरुद्वारा सिंह सभा जेल रोड पर उनका लकड़ों की आरा है।

वह बताते हैं कि उन्होंने आराघर के अन्दर उनकी स्कूटरी नंबर टीवी 06 ए.ई 8529 एक्टिवा खड़ी करी हुई थी। दोपहर करीब 1.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनके आराघर पर लकड़ी का रेट पूछने आया। बाद में जब वह आराघर से जाने लगा तो उनका स्कूटर एक तरफ खड़ा था। जिसकी चाबी उसमें लगी थी, जिसके कारण वह स्कूटर लेकर मौके से भाग गया। पूरी घटना अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसकी सूचना सिटी पुलिस को दे दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News