जालंधर में निगम की कार्रवाई, दुकान और कैंट क्षेत्र में कोठी को तोड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 09:41 PM (IST)

जालंधरः निगम कमिश्रर के निर्देशों पर नगर निगम के बिल्डिंग विभाग ने आज बाद दोपहर बड़ी कार्रवाई की जिस दौरान मोता सिंह नगर में अवैध रूप से बनी दुकान को तोड़ दिया गया और बाकी हिस्से को सील कर दिया गया। इसी टीम ने कैंट क्षेत्र में भीमजी पैलेस के निकट बनी अवैध कालोनी को भी डिच से तोड़ डाला।



यह कार्रवाई ए.टी.पी. सतीश मल्होत्रा व इंस्पैक्टर रुपिन्द्र सिंह टिवाणा इत्यादि के नेतृत्व में हुई। गौरतलब है कि मोता सिंह नगर मार्कीट में बूथ के ऊपर अवैध रूप से दो मंजिलें डाल ली गई थी और निगम ने नोटिस दे रखे थे। निर्माण कार्य रुकता न देख कर निगम टीम ने आज सीढिय़ों को तोड़ डाला और ऊपरी मंजिल पर हुए निर्माण को भी मैनुअल तरीके से गिराया।



भीमजी पैलेस के निकट हुई कार्रवाई के दौरान कालोनी मालिकों ने विरोध का प्रयास किया और कहा कि उन्होंने कालोनी रैगुलर करवाने के लिए निगम पास फाइल जमा करवा रखी है। उन्हें रसीदें दिखाने को कहा गया है।

Mohit