अप्रैल के पहले सप्ताह से अकाली दल दोबारा करेगा रैलियां

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 09:07 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी) : शिरोमणि अकाली दल ने अप्रैल के पहले सप्ताह से राज्यभर में दोबारा रैलियों के आगाज का ऐलान किया है। पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के कोविड पॉजिटिव आने के बाद रैलियों को रोक दिया गया था, लेकिन कोर कमेटी के साथ बैठक के बाद पार्टी ने दोबारा रैलियां करने का निर्णय लिया है। कोर कमेटी की वर्चुअल मीटिंग में सुखबीर ने कहा कि वह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और 30 मार्च से सामान्य कार्य फिर शुरू करने की सलाह दी गई है। इसलिए पहले अमृतसर जाकर श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकेंगे और वाहेगुरु का धन्यवाद करेंगे। 

बैठक में बलविंद्र सिंह भूंदड़, जत्थेदार तोता सिंह, शिरोमणि समिति की अध्यक्ष जागीर कौर, चरणजीत सिंह अटवाल, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, डा. दलजीत सिंह चीमा, जगमीत सिंह बराड़, जनमेजा सिंह सेखों, सिकंदर सिंह मलूका, डा. उपिंद्रजीत कौर, गुलजार सिंह रणीके, सुरजीत सिंह रखड़ा, शरणजीत सिंह ढिल्लों, हीरा सिंह गाबडिय़ा और बलदेव मान ने भी भाग लिया।

Content Writer

Vatika