नहीं थम रहा अध्यापक यूनियनों का गुस्सा, कल से जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन की दी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 07:10 PM (IST)

लुधियाना,  (विक्की) : डिप्टी डी.ई.ओ. कुलदीप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली अध्यापक यूनियनों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब इकाई लुधियाना के पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष हरदेव सिंह मुल्लांपुर,  सचिव दलजीत सिंह समराला,  हरजीत सिंह सुधार,  वित्त सचिव मनजिंदर सिंह चीमा आदि ने ब्लाक शिक्षा अधिकारियों से मिलकर उन्हें एक शिकायत पत्र सौंपा है। उन्होंने पत्र में डिप्टी डी.ई.ओ. के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि उक्त डिप्टी डी.ई.ओ. पर कोई कार्रवाई न की गई तो जिले भर के अध्यापक कल सामुहिक तौर पर जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन करेंगे।
जिले के नेताओं में शामिल राजेश कुमार,  लाल सिंह हम्बड़ा,  गुरदीप सिंह,  मनराज सिंह विर्क,  अंकुश शर्मा,  बलविंदर सिंह डेहलों,  अमनदीप सिंह, हरपिंदर सिंह शाही,  गुरबचन सिंह आदि ने कहा कि डिप्टी डी.ई.ओ. के खिलाफ अध्यापक वर्ग को कथित तौर पर जलील करने और मानसिक और शारीरिक शोषण करने की सूचना मिली थी। इसके बाद उक्त डिप्टी डी.ई.ओ. की शिक्षा विभाग के उच्च आधिकारियों से कार्रवाई की मांग की थी। 
शिक्षा अधिकारियों द्वारा उक्त डिप्टी डी.ई.ओ. के खिलाफ कोई कार्रवाई न किए जाने के बाद समूचे अध्यापक वर्ग में बहुत गुस्सा पाया जा रहा है। इस मौके पर शामिल रवेल सिंह, जगजीत सिंह, जसबीर सिंह पक्खोवाल,  प्रदीप सिंह मांगट,  परमजीत सिंह,  कुलदीप सिंह,  रविंद्र सिंह जांगपुर, आलम राणा,  राज कुमार सुधार  ने कहा कि होने वाले जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन में  बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होने के लिए कहा है। इस अवसर पर मेजर सिंह,  बलविंद्र सिंह,  सुखविंद्र सिंह अब्बूवाल,  जसप्रीत सिंह,  दिलबाग सिंह,  नरिंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। दूसरी तरफ जब डिप्टी डी.ई.ओ. कुलदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं और उन्होंने कभी भी किसी अध्यापक से दुर्व्यवहार नही किया।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Anil Pahwa