मामूली सी बात को लेकर फौजी दंपत्ति ने करी ये शर्मनाक हरकत, अब पुलिस की हिरासत में

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 08:05 PM (IST)

पंजाब डेस्क: लुधियाना के समराला से फौजी और उसकी पत्नी द्वारा नाके पर तैनात पुलिस वालों के साथ हंगामा करने का एक मामला सामने आया है। उन पर आरोप लगाया गया है कि पुलिस कर्मियों को गालियां भी निकाली गई हैं। 

जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज का कहना है कि वह अपनी टीम के साथ समराला के मेन चौंक पर स्पेशल नाकाबंदी पर थे। रात के समय जश्नप्रीत को रोका गया, जिस दौरान उसकी बाइक की नंबर प्लेट आधी टूटी हुई थी और उसके पास कोई पेपर भी नहीं थे। पुलिस द्वारा बाइक को जब्त कर लिया गया।

इसके बाद जश्नप्रीत ने फोन किया। बाद में फौजी गुरप्रीत सिंह और पत्ननी कुलदीप कौर अल्टो कार में घटना की जगह पर आए। पुलिस ने बताया कि जश्नप्रीत ने शराब का नशा किया हुआ था और जिस कारण पुलिस को बुरी तरह बोलना शुरू कर दिया। दोनों पुलिस को गाली देना शुरू हो गए। पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। इस दौरान दंपत्ति ने नाके पर तैनात एएसआई के साथ धक्का मुक्की की और वर्दी के बटन भी तोड़ दिए। 

पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को उन्हें अदालत के सामने रखा गया और आदेश के अनुसार उन्हें लुधियाना की जेल भेजने की बात बोली गई है। उन्हें अब 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि फौजी की यूनिट में भी इस घटना के बारे में सूचना दी जाएगी, ताकि उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News