The Asia University Ranking: शीर्ष 30 देशों के टॉप 50 में आईआईटी रोपड़ ने हासिल किया 47वां स्थान

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 02:52 PM (IST)

पंजाब: टाइम्स हायर एजुकेशन की एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इस साल भी एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में आठ भारतीय यूनिवर्सिटी हैं। वहीं ग्लोबल रैंकिंग में इसको 36वां स्थान मिला है, इसके अलावा भारत के आठ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भी टॉप 100 की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं संस्थानों की संख्या की बात करें तो 2016 के बाद से ये अब तक का भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

इन आठ संस्थानों में  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी रोपड़) ने दा एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 की सूची में शीर्ष 50 संस्थानों में नाम दर्ज करवाया है। आईआईटी को सूची में 47वां स्थान मिला है आईआईटी रोपड़ ने इसी वर्ष फरवरी माह में दा एमरजिंग इकॉनोमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में 63वें स्थान पर रहते हुए आईआईटी मद्रास के साथ स्थान सांझा करते हुए पहली बार शीर्ष 100 संस्थानों की सूची में प्रवेश किया था।

Edited By

Tania pathak