पंजाब में बस कंडक्टर के केसों की बेअदबी, गरमाया माहौल, लगा लंबा जाम
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 03:46 PM (IST)

अबोहर (सुनील भारद्वाज): पंजाब रोडवेज के कंडक्टर के साथ गत दिवस किसी दूसरी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मारपीट करने और बेअदबी करने के रोष स्वरूप आज रोडवेज बस के कर्मचारियों ने अबोहर मलोट चौक जाम कर दिया। करीब एक घंटा जाम रहने से लोगों को भारी परेशानी हुई। वहीं नगर थाना नं 1 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धरनाकारियों को समझाते हुए जाम खुलवाया।
जानकारी देते हुए गांव उस्मानखेडा निवासी गुरभेज सिंह पुत्र दयाल सिंह ने बताया कि वह सरकारी रोडवेज बस पर कंडक्टर लगा है। गत सुबह साढे 8 बजे जब वे बस स्टैंड से अपनी बस निकाल रहे थे तो नार्दन बस के कंडक्टर सवारियों को मुक्तसर व मोगा जाने की अवाजें लगा रहे थे जबकि उसने उसे रोका क्योंकि यह टाईम उसकी बस के जाने का था, इसी के चलते नार्दन कंपनी के कर्मचारियों ने उसे पकड़कर मारपीट करते हुए उसके केसों की बेअदबी की। उन्होंने इसकी शिकायत नगर थाना नं 1 में दी।
पुलिस ने आज गुरभेज सिंह के बयानों पर मलोट निवासी इन्द्रजीत सिंह पुत्र गुरप्रेम सिंह, तरमाला वासी सतपाल सिंह कंडक्टर व राजांवाली वासी राजिन्द्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन गुरभेज सिंह का कहना था जो उसके केसों की बेदअबी हुई उसको ध्यान में रखते हुए न तो पर्चा दर्ज हुआ और न ही आरोपियों को पकड़ा जिसके चलते आज उन्होनें सभी रोडवेज बस चालकों के सहयोग से धरना लगा दिया।
करीब एक घंटा जाम रहने से लोग परेशान हुए तो नगर थाना नं 1 के प्रभारी परमजीत कुमार व ट्रैफिक इंचार्ज मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि गत दिवस इस मामले में कुछ कन्फयूजन रह गई थी। अब उसे सुलझा लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जायेगी। यह समझाने पर रोषित बस चालकों ने जाम हटा दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here