5 नवंबर को पाकिस्तान रवाना होगा सिख श्रद्धालुओं का जत्था

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 10:07 AM (IST)

अमृतसर(दीपक): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में होने वाले समागमों में शामिल होने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से सिख श्रद्धालुओं का जत्था 5 नवंबर को पाकिस्तान रवाना होगा जो 13 नवंबर को लौट आएगा। शिरोमणि कमेटी के सचिव मनजीत सिंह बाठ ने बताया कि पहले जत्था 10 नवंबर को जाना था, परन्तु अब 5 नवंबर को शिरोमणि कमेटी दफ्तर से रवाना होगा। वीजा के लिए 1720 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास को भेजे गए हैं, जिनमें से 342 श्रद्धालुओं को वीजा नहीं मिला है। जत्थे का नेतृत्व शिरोमणि कमेटी मैंबर गुरमीत सिंह बूह, भाई अजायब सिंह अभ्यासी और बाबा चरनजीत सिंह जस्सोवाल करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News