2 दिन से लापता चल रहे शख्स इस हालत में बरामद, इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 05:16 PM (IST)
हाजीपुर (जोशी): पुलिस स्टेशन हाजीपुर के अंतर्गत पड़ते मुकेरियां हाइडल के पावर हाउस नंबर दो के गेटों से एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ हाजीपुर मैडम अमरजीत कौर ने बताया कि जैसे ही हमें पावर हाउस नंबर दो के गेटों से एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली, तो सूचना मिलते ही हाजीपुर पुलिस के एएसआई राकेश कुमार अपनी पुलिस पार्टी के साथ मुकेरियां हाइडल के पावर हाउस नंबर दो के गेटों पर पहुंचे। जहां उन्होंने नहर कर्मचारियों के सहयोग से लाश को बाहर निकाला। लाश की पहचान अश्वनी कुमार रिंकू पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गांव बेला सरियां, हाल निवासी हाजीपुर के रूप में हुई है। अश्वनी कुमार रिंकू 17 जनवरी शाम 7 बजे से गुम था, जिसकी गुमशुदगी हाजीपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने अश्वनी कुमार रिंकू की लाश को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।