दो बहनों के इकलौते 22 वर्षीय भाई का शव आबूदाबी से वापिस पहुंचा गांव
punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 05:07 PM (IST)

बटाला (मठारू): सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डा.एस.पी.सिंह ओबराय के यत्नों से आबूदाबी में मौत के मुंह मे गए 22 वर्षीय नौजवान का शव उसके गांव शाहपुर जाजन पंहुचा।
सुनहरी भविष्य की कामना तथा अपने परिवार का बेहतर पालन पोषणा करने के लिए विदेश आबूदाबी गए डेरा बाबा नानक उप मंडल के गांव शाहपुर जाजन निवासी प्रभदीप सिंह पुत्र गुरनाम सिंह की 17 अप्रैल 2020 को मौत हो गई थी। उसके बाद पीड़ित परिवार ने हर स्तर पर अपने बेटे के शव को भारत लाने के लिए गुहार लगाई थी परंतु किसी ने परिवार का हाथ नही पकड़ा। एक सप्ताह पहले परिवारिक मैंबरों ने अपने बेटे का शव आबूदाबी से मंगवाने के लिए ट्रस्ट के जिला प्रधान रविन्द्र सिंह से बात की तो उन्होने डा.ओबराए से बात की। जिस पर डा.ओबराए ने सभी कागजी कारवाई पूरी कर मृत्क का शव भारत तथा मृत्क के गांव भिजवाया। ट्रस्ट की जिला टीम शव के साथ गांव शाहपुर जाजन पंहुची तथा परिवार से संवेदना प्रकट की गई। अंतिम संस्कार मौके मृत्क प्रभदीप सिंह माता पिता सहित पूरे परिवार व गांव के सरपंच मक्कखन सिंह ने ट्रस्ट का धन्यवाद किया।