पंजाब से चंडीगढ़ थार में मौज मस्ती करने आया लड़का, होश तब उड़े जब ली गाड़ी की तलाशी

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 04:49 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): वीकैंड पर अवैध हथियार लेकर मौज मस्ती करने आए थार चालक  को पुलिस ने सैक्टर-17/18 लाइट प्वाइंट के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चालक की पहचान फरीदकोट के गांव फिदे खुर्द निवासी आकाश कंवलजीत सिंह के रूप में हुई। तलाशी के दौरान गाड़ी से 32 बोर की पिस्टल, 7 कारतूस और अढ़ाई लाख रुपए बरामद हुए। सैक्टर-17 थाना पुलिस ने पिस्टल, कारतूस और नकदी को जब्त कर आरोपी आकाश के खिलाफ आम्र्स एक्ट और धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया। 

थाना प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में शनिवार रात पुलिस टीम ने सैक्टर-17/18 लाइट प्वाइंट के पास स्पैशल नाका लगा रखा था। नाके पर पै्रस लाइट प्वाइंट की तरफ से थार में संदिग्ध चालक आता दिखाई दिया। पुलिस जवानों ने थार चालक को रोक कर चैकिंग की तो गाड़ी से 32 बोर की पिस्टल और 7 कारतूस बरामद हुए। जवानों ने चालक आकाश कंवलजीत को हिरासत में लिया और गाड़ी की चैकिंग शुरू की। गाड़ी के अदंर बैग से अढ़ाई लाख कैश बरामद हुआ। नाके पर तैनात जवानों ने सूचना आला अफसरों को दी। पुलिस ने चालक से पिस्टल और नकदी के बारे में पूछताछ की तो कोई जवाब नहीं दिया। जांच मेंं पता चला कि आरोपी वीकैंड पर क्लबों में मौज मस्ती करने आया था। सैक्टर-17 थाना पुलिस आरोपी से पिस्टल के बारे में पूछताछ करने में लगी हुई है।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News