हाथों में मेहंदी सजाए दूल्हे का इंतजार करती रह गई दुल्हन, हुआ कुछ ऐसा ...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 05:47 PM (IST)

गुरदासपुर  (विनोद): आज गुरदासपुर के प्रसिद्ध पैलेस में खुशी का माहौल उस समय गम में बदल गया, जब एनआरआई दूल्हा बारात लेकर पैलेस नहीं पहुंचा। वहीं दूल्हे के पूरे परिवार ने फोन भी बंद कर दिए। वहीं लड़की के परिवार वाले इंतजार ही करते रह गए और खुशी का माहौल गम में बदल गया। वहीं लड़की के परिवार ने गुरदासपुर एसएसपी कार्यालय में पेश होकर लड़के और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो तुरंत एसएसपी गुरदासपुर ने एलओसी जारी कर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। लड़की के परिवार के लाखों रुपए बर्बाद हो गए हैं, पीड़ित परिवार ने इंसाफ की मांग की है।

एसएसपी गुरदासपुर को शिकायत दर्ज करवाने के बाद लड़की के परिवार ने मीडिया को बताया कि वे गुरदासपुर के गांव सोहल के रहने वाले हैं और लड़के का परिवार कपूरथला जिले में रेल कोच फैक्ट्री में रहता है। जहां लड़के के पिता काम करते हैं और लड़का कनाडा में रहता है और एनआरआई है। उन्होंने बताया कि एनआरआई लड़के का नाम पंकज कुमार बैंस है जो कपूरथला का रहने वाला है, जिसे कल शगुन रेल कोच फैक्ट्री के नजदीक एक स्थानीय पैलेस में दिया गया था।

लड़की के परिवार के अनुसार वहां हमें पता चला कि लड़के  का पहले भी एक लड़की के साथ रिश्ता तय हो चुका था, जहां लड़की ने वहां पहुंचकर दावा किया था कि इस लड़के का उसके साथ पहले भी रिश्ता था, जिसके बाद उन्होंने हमें यह कहकर वापस भेज दिया कि कल आप शादी की तैयारी करो, हम सब ठीक कर लेंगे। लेकिन आज जब हम पैलेस पहुंचे तो हमने सारी तैयारियां पूरी कर लीं लेकिन लड़का बारात लेकर नहीं पहुंचा और जब हमने उससे फोन पर संपर्क करना चाहा तो फोन स्विच ऑफ था। रिश्ता करवाने वाले बिचौलिए का फोन भी स्विच ऑफ था और एनआरआई लड़के ने भी अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया था।
उन्होंने बताया कि जिसके बाद उन्होंने एसएसपी गुरदासपुर को शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है और परिवार के अनुसार एसएसपी गुरदासपुर ने हमें आश्वासन दिया है और तुरंत एलओसी जारी कर संबंधित थाने को मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News