विदेश गई दुल्हन ने चक्करों में डाला सारा परिवार, हैरान करेगा मामला

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 01:14 PM (IST)

मोगा (आजाद) : मोगा निवासी एक युवक को शादी रचाकर कनाडा ले जाने का झांसा देकर उसकी पत्नी द्वारा अपने परिजनों के साथ कथित मिलीभगत करके 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना एन.आर.आई. पुलिस द्वारा जांच के बाद सुनीता रानी निवासी मोगा हाल कनाडा की शिकायत पर संदीप कुमार निवासी जीरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डी.जी.पी. एनआरआई पंजाब को दिए शिकायत पत्र में सुनीता रानी ने कहा कि उसके बेटे अश्विन की शादी 3 सितम्बर 2023 को सृष्टि निवासी जीरा हाल कनाडा के साथ हुई थी, जो स्टडी बेस पर कनाडा गई थी। इस बीच लड़की ने कहा गया था कि वह तुम्हारे बेटे को शादी रचाकर कनाडा ले जाएंगे। जिस पर 30-35 लाख रुपए के करीब खर्चा आएगा, लेकिन बात 22 लाख रुपए में तय हुई, 13 लाख शादी से पहले तथा 9 लाख बेटे के कनाडा पहुंचने पर देने की बात हुई। इस पर बेटे की मंगनी मोगा में हुई और शादी जीरा में हुई, लेकिन बहू ने जो फाइल कनाडा जाकर लगाई, वह रिजेक्ट हो गई।

इस संबंध में समय पर जानकारी नहीं दी गई। महिला ने आगे कहा कि लड़की परिवार द्वारा धोखे में रखा गया और नकदी तथा सोने के जेवरात आदि सहित 30 लाख रुपए जिसमें मेरे बेटे द्वारा अपनी पत्नी जो स्टडी बेस पर गई थी, के पैसे भी शामिल हैं, हासिल कर धोखाधड़ी की गई। एनआरआई पुलिस द्वारा जांच के बाद लड़की के पिता संदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी गिरफ्तारी बाकी है। इस मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार रेशम सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि उक्त मामले में और भी कोई आरोपी पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News