पेट्रोल पंप पर तेल भराते समय कार चालक ने किया कुछ ऐसा ... मौके पर मची भगदड़
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 08:08 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_09_10_024389945petrol.jpg)
नाभा (खुराना) : नाभा के गणपति फिलिंग स्टेशन पर एक कार चालक ने 3500 रुपए का पेट्रोल भराया। जब कार चालक ने पंप कर्मचारी से स्कैनर मांगा तो वह कार में पेट्रोल पाइप लगी होने के बावजूद भाग गया। घटना बीती रात की बताई जा रही है। गनीमत रही कि कार चालक के भागने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
इस अवसर पर गणपति फिलिंग स्टेशन के मैनेजर ने बताया कि बीती रात कार चालक व उसके बगल में बैठी महिला ने 3500 रुपए का पेट्रोल भरवाया था और ऐसा लग रहा था कि वे अच्छे परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने स्कैनर मांगा और कहा कि स्कैनर के जरिए पैसे मिल जाएंगे, लेकिन जब पेट्रोल खत्म हो गया तो उन्होंने कार स्टार्ट की और भाग गए। उन्होंने कहा कि वह पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा रहे हैं।