कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जब्रदस्त टक्कर, दूर खेत में जा गिरा युवक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 06:44 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : दीनानगर से बहिरामपुर रोड पर स्थित (वी शेप) दौदवा चौक के पास एक हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर एक नौजवान सवार होकर दीनानगर वाली साइड से आ रहा था। वहीं, कसबा बहिरामपुर से दीनानगर की तरफ एक मारुति कार आ रही थी। जैसे ही दोनों दौदवा चौंक के पास पहुंचे, अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह सारी घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। 

PunjabKesari

अगर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बात की जाए तो यह टक्कर इतनी भयानक थी कि जब मोटरसाइकिल सवार को कार ने टक्कर मारी, तो मोटरसाइकिल सवार लगभग 2-3 फुट की ऊंचाई पर उछलकर पास के खेतों में गिर पड़ा। इस टक्कर के दौरान मोटरसाइकिल और कार दोनों को काफी नुकसान हुआ है। 

PunjabKesari

घायल नौजवान मोटरसाइकिल सवार को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है, जबकि कार चालक पूरी तरह से ठीक-ठाक है। लेकिन अभी तक कार सवार और मोटरसाइकिल सवार दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि यह चौक पर अक्सर हादसे होते रहते हैं, क्योंकि यह चौक एक वी शेप में बना हुआ है, जहां दाएं तरफ मुड़ते वक्त लोग अचानक सामने से आ रही गाड़ियों से टकरा जाते हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा यहां कोई लाइटें या कोई अन्य व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके कारण यहां रोजाना सड़क हादसे होते रहते हैं।

PunjabKesari
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News