अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे फर्जी काल सैंटर के पर्दाफाश का मामला, एक पुलिस अधिकारी से जुड़े तार!

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 01:40 PM (IST)

कपूरथला (भूषण, महाजन, मल्होत्रा) : एस.एस.पी. कपूरथला गौरव तूरा की निगरानी में कपूरथला पुलिस ने फगवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे फर्जी काल सैंटर का पर्दाफाश कर जहां एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा कर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करवा लिया है। वहीं कपूरथला पुलिस की इस शानदार उपलब्धि के बीच जिले में तैनात एक पुलिस अधिकारी की मामले में पकड़े गए कुछ आरोपियों के साथ सांठ गाठ की खबरों ने सीनियर पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है तथा इस संदिग्ध पुलिस अधिकारी के खिलाफ जांच का दौर तेज कर दिया गया है।

गौरतलब है कि एस.एस.पी. कपूरथला गौरव तूरा के आदेशों पर कपूरथला पुलिस ने फगवाड़ा में चल रहे नकली काल सैंटर का पर्दाफाश कर 38 आरोपियों को भारी संख्या में लैपटाप, मोबाइल फोन तथा लाखों रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। इस गैंग की गिरफ्तारी से ठग्गी का शिकार हो रहे आम लोगों को भारी राहत मिलने की उम्मीद है।

ssp toora

लेकिन इस सबके बीच जिले में विगत कई वर्षों से तैनात चल रहे एक पुलिस अधिकारी की भूमिका ने कपूरथला पुलिस को हैरान कर दिया है। बताया जाता है कि मामले में पकड़े गए कई आरोपियों के साथ उक्त पुलिस अधिकारी के तार जुड़े होने के सबूत सामने आए हैं तथा कुछ आरोपियों के साथ इस संदिग्ध पुलिस अधिकारी की आपसी काल डिटेल भी सामने आने से सीनियर पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे घटना क्रम को गंभीरता से लेते हुए विभागीय जांच का दौर तेज कर दिया है।

बताया जाता है कि छापामारी से कुछ समय पहले भी उक्त पुलिस अधिकारी की गिरफ्तार किए गए कुछ आरोपियों के साथ बातचीत हुई थी। जिसके संबंध में काफी चर्चाओं का बाजार गर्म है। गौर हो कि डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आदेशों पर पूरे पुलिस विभाग में जीरो टालरेंस नीति पर काम करते हुए पंजाब पुलिस में कार्यरत उन बड़ी संख्या में संदिग्ध पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त विभागीय एक्शन लेने के साथ-साथ कईयों को डिस्मिस तक भी किया है।

अपराधियों से संबंध सामने आने पर कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मामलें दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज कर सख्त कार्यवाही का संदेश दिया है। इसी नीति पर काम करते हुए अब सीनियर पुलिस तंत्र ने जिला पुलिस में तैनात इस संदिग्ध पुलिस अधिकारी के खिलाफ जांच का दौर तेज करते हुए जल्द ही विभागीय कार्यवाही के संकेत देने शुरु कर दिए है ताकि अपराधियों से संबंध रखने वाले संदिग्ध पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा सके। यदि पुलिस सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में बड़ी कार्यवाही देखने को मिल सकती है, क्योंकि अपराधों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए जाने जाते एस.एस.पी. गौरव तूरा अपनी तेज तरार छवि व इमानदारी के लिए जाने जाते है।

क्या कहते हैं एस.एस.पी.

इस संबंध में जब एस.एस.पी. कपूरथला गौरव तूरा से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस मामले की गंभीरता से जांच करवाएंगे। इस पूरे मामले में जिस पुलिस अधिकारी की भी भूमिका संदिग्ध नजर आई, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। अपराधियों से साठ गांठ करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पहले भी जिला पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है तथा ऐसे मामले में सामने आए किसी भी पुलिस अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News