आखिर क्यों चली Prem Dhillon के घर के बाहर गोलियां, Sidhu Moosewala से जुड़ा कनेक्शन
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 07:09 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_08_340693898sidhumoosewalapremdhill.jpg)
पंजाब डेस्क : पंजाबी इंडस्ट्री पर खतरा लगातार मंडरा रहा है। पंजाबी गायकों पर पिछले कुछ समय से लगातार हमले हो रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों, गिप्पी ग्रेवाल के घर के बाहर गोलीबारी के बाद अब मशहूर पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर भी गोलीबारी हुई। इस हमले के बाद दिवंगत मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का नाम अचानक सुर्खियों में आ गया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया गया कि जयपाल भुल्लर गिरोह ने गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। प्रेम ढिल्लों एक पंजाबी गायक हैं और उनका पूरा नाम प्रेमजीत सिंह ढिल्लों है। उन्होंने 2018 में "चैन मिलोंदी" गीत के साथ अपनी संगीत यात्रा शुरू की थी। प्रेम को 2019 में सिद्धू मूसेवाला के लेबल के तहत 'बूट कट' गीत से प्रसिद्धि मिली। प्रेम गाते भी हैं और गीत लिखते भी हैं, उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं।
Sidhu Moosewala से विश्वासघात का लिया बदला
जयपाल भुल्लर गिरोह ने गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है और इस हमले को दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के साथ विश्वासघात का बदला बताया है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रेम ढिल्लों शुरू में सिद्धू मूसेवाला के करीबी थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने दुश्मनों का साथ दिया। इंटरनेट पर वायरल हो रही पोस्ट में लिखा है, 'सिद्धू मूसेवाला के साथ इस गाने के लिए प्रेम ढिल्लों को साइन किया गया था।' बाद में उन्होंने इकरारनामा तोड़ दिया और मूसेवाला के विरोधियों से हाथ मिला लिया तथा मूसेवाला की मौत का मजाक उड़ाकर सहानुभूति जुटाने के लिए एक गीत की रचना की। अब दुश्मन केवी ढिल्लों के साथ मिलकर एक नया गाना 'चीट एमपी3' बनाया है। हालांकि, आपको बता दें कि वायरल पोस्ट की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और गायक प्रेम की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here