केंद्र सरकार ने किसानों को मीटिंग के लिए फिर भेजा न्योता

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 03:26 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहब (पवन तनेजा, ऋणी): खेती बिल के विरोध में पिछले कई दिन से रेलवे ट्रैकों को रोक कर बैठे किसानों का संघर्ष अब रंग ला रहा है। चाहे किसानों का कहना है कि यह जंग लंबी चल सकती है, परन्तु केंद्र सरकार की तरफ से भेजे एक पत्र के बाद किसानों को थोड़ी उम्मीद की किरण दिखाई दी है।

भारत सरकार के खेती और किसान कल्याण मंत्रालय, खेती सहकारिता और किसान कल्याण विभाग की तरफ से भारत की 29 किसान जत्थेबंदियों को भेजे पत्र में लिखा गया है कि भारत सरकार किसानी को लेकर हमेशा गंभीर रही है और अब केंद्र सरकार किसानों के साथ बातचीत करना चाहती है। पत्र में किसान जत्थेबंदियों के नेताओं को 14 अक्तूबर वाले दिन नई दिल्ली में बातचीत का न्योता दिया गया है, जो अब चर्चा का विषय बनता जा रहा है।

Tania pathak