2 साल से गैर-हाजिर थी कैमिस्ट्री लैक्चरर, विभाग ने खत्म की सेवाएं

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 07:30 PM (IST)

लुधियाना, (विक्की) : ड्यूटी से लंबे समय से गैर-हाजिर चल रहे अध्यापकों पर शिक्षा विभाग ने अपना शिकंजा कसा हुआ है। इसी के तहत डी.पी.आई. ने करीब दो वर्ष से गैर-हाजिर चल रही कैमिस्ट्री लैक्चरर की सेवाओं को खत्म करने का फैसला किया है। इस मामले की जांच डिप्टी डी.ई.ओ. डा. चरणजीत सिंह कर रहे थे । जानकारी के मुताबिक सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल जगराओं की कैमिस्ट्री लैक्चरर बेअंत कौर  के खिलाफ विभाग द्वारा 22 अक्तूबर 2019 से अपनी ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने के चलते नोटिस जारी किया था। उक्त महिला कर्मचारी के विरुद्ध लगाए गए आरोपों की पड़ताल करने के लिए उप जिला शिक्षा अधिकारी डा. चरणजीत सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। जांच रिपोर्ट से पता चला था कि महिला कर्मचारी पिछले करीब दो सालों से गैर हाजिर चल रही थी, जिसके चलते डायरैक्टर शिक्षा विभाग सैकेंडरी शिक्षा पंजाब ने समस्त रिकार्ड पर विचार करने के उपरांत देखा कि महिला कर्मचारी सरकारी सेवा चालू रखने में दिलचस्पी नहीं रखती। कर्मचारी की अनुपस्थिति के कारण बच्चों की पढ़ाई पहले ही प्रभावित हो रही है। इन कारणों के चलते पंजाब सिविल सर्विसेज (सजा और अपील) नियमावली के अंतर्गत बेअंत कौर की सेवाएं तत्कालीन समय से खत्म कर दी गई हैं।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Anil Pahwa

Recommended News

Related News