PUBG खेलना पड़ा भारी, मां-बाप को बिना बताए बच्चे ने उड़ा दिए 16 लाख

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 02:51 PM (IST)

पंजाब: PUBG ऑनलाइन गेम ने कई बच्चो को मौत के मुंह में डालने के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी कमजोर किया है। परन्तु अब एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी मुताबिक खरड़ के नाबालिग लड़का मोबाइल गेम का शौकीन था। ऐसे में उसने PUBG गेम से 16 लाख रुपए उड़ा दिए। उसने कथित तौर पर गेम में एक महीने में मास्टर बनने के लिए वर्चुअल बारूद, पास खरीद डाले। 17 वर्षीय लड़के अपने माता-पिता को मोबाइल से पढ़ाई का बोल गेम खेलता था। लड़के ने कथित तौर पर तीन बैंक अकाउंट का प्रयोग कर गेम में खरीददारी की और अपने टीम सदस्यों को भी करवाई। ऐसा कर उसने अपने माता-पिता द्वारा सारी जमा-पूंजी शौक में उड़ा दी। 

Edited By

Tania pathak