गुरदासपुर में कोरोना से एक और मौत,पंजाब में मृतकों की संख्या हुई 14

punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 03:02 PM (IST)

अमृतसर। (दलजीत शर्मा) गुरदासपुर के 66 वर्षीय मरीज की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। मरीज की हालत गंभीर होने के कारण पिछले 24 घंटे से वेटीलेटर पर गुरुनानकदेव अस्पताल की आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। मरीज को कोरोना पॉजिटिव के इलावा चेस्ट इन्फेक्शन, शुगर इत्यादि बीमारियों से पीड़ित था। जानकारी अनुसार संसार सिंह पिछले कुछ दिनो से गुरदासपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहा था अस्पताल द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि मरीज में कोरोना के लक्षण है। स्थानीय प्रशासन द्वारा टेस्ट करवाने पर कोरोना वायरस की पुष्टि हुई । गुरूनानक देव अग्पताल को आइसोलेशन वार्ड के डाक्टर ने बताया कि मरीज की हालत पिछले दो दिनों से काफी नाजुक थी हालत में सुधार नहीं हो रहा था आज 12.15 पर मरीज की मौत हो गई है।

 

मतक के शरीर को दवाइयां लगाकर सील कर दिया गया है तथा जिस कमरे में मरीज की मौत हुई है उसमें दवाईयों का छिड़काव करवाया जा रहा है वहीं जडियाला के रहने वाले 28 वर्षीय कोरोना पॉजिटीव मरीज को सांस लेने में दिक्कत के चलते ऑक्सीजन लगाई।गुरदासपुर का यह पहला कोरोना पॉजिटिव केस था।  कोरोना वायरस से पंजाब में अब तक 14 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 191 हो गई है। इसके इलावा जंडियाला के 28 वर्षीय नौजवान को भी सांस ना आने के कारण ऑक्सीजन लगाई गई है।  दोनों मरीज गुरु नानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News