प्रसिद्ध सूफी गायक की हालत हुई गंभीर, फैंस मांग रहे सलामती की दुआएं

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 02:42 PM (IST)

लुधियानाः संगीत जगत को कई लाजवाब और सूफी हिट गीत देने वाले सूफ़ी गायक उस्ताद शौकत अली मतोई को गंभीर बीमारी के चलते लुधियाना के एक अस्पताल में दाख़िल करवाया गया था। अब खबरें आ रही हैं कि उस्ताद शौकत अली मतोई की हालत पहले से काफी ज्यादा बिगड़ गई है, जिस कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। 

खबरों की मानें तो वह दिल और गुर्दों से सबंधित समस्याओं के साथ जूझ रहे हैं। इस सबको लेकर उनका पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा था लेकिन इसी दौरान उन्हें डेंगू की शिकायत हो गई और उनके ख़ून में सैल का स्तर कम हो गया। उधर इस ख़बर के बाद उनके प्रशंसकों में काफी निराशा छाई हुई है। उनके प्रशंसकों की तरफ से उनके जल्दी ठीक होने के लिए दुआएं की जा रही है। 

बता दें कि  शौकत अली पिछले कई दशकों से पंजाबी गीत, कव्वाली और सूफ़ी गीत गा रहे हैं और कई पंजाबी फिल्मों के लिए प्लेबैक गीत भी गाए हैं।  पंजाबी फ़िल्म 'शरीक' के लिए गाया गीत' मैंनू इश्क लगा मेरे माही दा' बेहद प्रसिद्ध हुआ था। शौकत अली मतोई की बिगड़ी तबियत की जानकारी पंजाबी गायक सरदार अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी।

Vatika