चन्नी, जाखड़ व सिद्धू के सामूहिक नेतृत्व को लेकर चुनावी जंग में उतरेगी कांग्रेस

punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 10:21 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब विधानसभा के होने जा रहे चुनावों में कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व के फार्मूले को लेकर चुनावी जंग में उतरने जा रही है। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (दलित फेस), सुनील जाखड़ (हिंदू फेस) तथा नवजोत सिंह सिद्धू (जाट सिख फेस) को लेकर कांग्रेस चुनावी मैदान में जाएगी जिससे इन तीनों वर्गों में यह संदेश दिया जा सके कि पार्टी सभी वर्गों को समान रूप से प्रतिनिधित्व देती है।

कांग्रेसी सूत्रों ने बताया कि पंजाब कांग्रेस मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं तथा केंद्रीय नेतृत्व से भी यही संदेश आया है। कांग्रेस नेतृत्व ने भी जाखड़ को सक्रिय तौर पर रैलियों में शामिल करने के लिए कहा है। इसे देखते हुए ही जाखड़ कल जालंधर में होने वाली रैली में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ सम्मिलित होंगे।
कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि कल जब चंडीगढ़ में भी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी तो उसमें भी यही मामला उठा था। तब हरीश चौधरी ने स्पष्ट कर दिया कि सामूहिक नेतृत्व के सिद्धांत को लेकर कांग्रेस आगे बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : आखिर क्यों एक विवाहित महिला जान देने को हुई मजबूर, पढ़ें पूरी खबर

सूत्रों ने बताया कि आज से ही सोशल मीडिया पर चन्नी व सिद्धू की तस्वीरों के साथ-साथ अब जाखड़ की तस्वीर भी लगा दी गई है। सोशल मीडिया व अन्य स्थानों पर प्रचार सामग्री में अब चन्नी, जाखड़ व सिद्धू तीनों की तस्वीरें लगेंगी। इससे एक तो पार्टी अपनी एकता का संदेश कार्यकर्ताओं व जनता को दे सकेगी तथा साथ ही यह भी संदेश जाएगा कि पार्टी एकजुट है। अभी तक विभिन्न नेताओं के ट्वीटों के कारण अलग-अलग दिशाओं में जाते हुए नेता दिखाई दे रहे थे परन्तु स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कुछ परिवर्तन देखा जा रहा है।

यह भी निर्णय हुआ है कि सप्ताह में 2 से 3 बार तीनों नेता आपस में बैठा करेंगे जिसमें चुनावों को लेकर पार्टी के अभियान व अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सरकारी स्तर पर होने वाले फैसलों को लेकर भी यह सहमति बनी है कि आपस में सलाह करके निर्णय लिए जाएं। भविष्य में होने वाली सरकारी नियुक्तियों में भी इसी फार्मूले को लागू किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila