खुदकुशी पीड़ित किसान परिवारों की महिलाओं के काफिले दिल्ली रवाना

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 09:56 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): काले कानूनों की वापसी के लिए 16 दिसम्बर को दिल्ली में खुदकुशी पीड़ित किसान -मजदूर परिवारों के दुख- दर्द की दास्तां दुनिया को सुनाने के लिए भाकियू (एकता उगराहां) के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए अलग-अलग जिलों से पीड़ित औरतों के काफिले मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। 

जत्थेबंदी के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलां ने बताया कि अब तक हासिल जानकारी मुताबिक जिला  मोगा व पटियाला से 1-1 बस, मानसा तथा बरनाला से 2-2 बसें, संगरूर से 6 बसें, बठिंडा से 3 बसें व 2 ट्रॉलियां रवाना हो चुकी हैं। इनके अलावा रात को रेल गाड़ियों और छोटे व्हीकलों द्वारा भी काफी संख्या में लोग जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News