आज नहीं शुरू हो सकी ‘नीट’ की काउंसलिंग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 10:07 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2020 के लिए  मंगलवार को होने वाली काउंसलिंग को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा  कुछ तकनीकी कारणों के चलते रद्द कर दिया गया। अब यह काउंसलिंग आज से शुरू होगी। बता दें कि काउंसलिंग का पहला अराउंड   27 अक्टूबर से शुरू होना था जो अब 28 अक्टूबर से होगा।  काउंसलिंग का पूरा प्रोसेस 28 दिसंबर को संपन्न होगा। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के जरिए यह काउंसलिंग 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीट्स, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, एम्स, जिपमर, एएफएमसी, ईएसआईसी कॉलेजों के लिए की जा रही है।
28 अक्टूबर से नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसके बाद ही आप च्वाइस फिलिंग व आगे की अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर पाएंगे।

Aacharya Kamal Nandlal