Jalandhar : Gujral Consultant के मालिक को कोर्ट ने सुनाया यह फैसला

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 06:37 PM (IST)

जालंधर : बस स्टैंड नजदीक स्थित Gujral Consultant के मालिक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, आज माननीय कोर्ट में ब्रह्मराज उर्फ सैम उर्फ सन्नी गुजराल को 14 दिन के लिए ज्युडिशियल जेल में भेजा है। बताया जा रहा है कि गत दिन इस मामले में चौंकी जालंधर हाइट खुद पूर्व सांसद सुशील रिंकू पहुंचे थे। पुलिस उच्चाधिकारियों ने उनसे कहा कहा था कि आज (शुक्रवार ) को कोर्ट में होने वाली सुनवाई में वह नर्मी बरतेंगे। 

इसी के चलते पुलिस के पास जो ब्रह्मराज उर्फ सैम उर्फ सन्नी गुजराल खिलाफ जो सबूत से उन्हें  माननीय कोर्ट में पेश नहीं किया गया, जिसके चलते उसका रिमांड लेने के बजाय उसे जेल भेज दिया। जबिक उस पर नौजवानों को वीजा दिलवाने कि लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि वह फर्जी दस्तावेज अपने साथी गोयल से करवाया था। यही नहीं वह बच्चों को ओफर्जी मुहरें लगवाकर उन्हें फर्जी वीजा दे देता था। पुलिस के पास सारे सबूत थे। इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली शक के घेरे में आ गई है। इस पूरे मामले में साजिश का पता चलता है। क्योंकि अगर पुलिस को इसका रिमांड नहीं लेना था तो इसे कोर्ट में पेश क्यों किया। अभी सन्नी गुजराल को एक मामले में कोर्ट ने जमानत दी थी।      

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News