VIP Numbers का बढ़ा क्रेज, लाखों लुटा रहे लोग... कीमत जान उड़ेंगे होश
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 06:30 PM (IST)

चंडीगढ़ : वाहनों पर फैंसी नंबरों का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रही है। चंडीगढ़ में वीआईपी नंबर का क्रेज अधिक देखने को मिल रहा। आज चंडीगढ़ में रजिस्ट्रेसन और लाइसेंसिंग अथारिटी (RLA) ने गाड़ियों के VIP नंबर की ई-नीलामी की। 25 लाख रुपए में रजिस्ट्रेशन नंबर बिका।
जानकारी के मुताबिक ई-नीलामी में CH01-CY-0001 वीआईपी नंबर सबसे महंगा यानी कि 25 लाख रुपए में बिका, जबकि इसकी रिजर्व प्राइज 50 हजार रुपए से शुरू की गई थी। बोली लगने के बाद इस इसकी कीमत लाखों तक पहुंचे-पहुंचे 25 लाख पर आकर रुकी। बताया जा रहा है कि इस ई-नीलामी में सिर्फ उन्हीं लोगों को अनुमति दी गई थी जिन्होंने चंडीगढ़ के पते पर गाड़ियां खरीदी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 2012 में CH01-AP-0001 वीआईपी नंबर 26.05 लाख में नीलाम हुआ था, जोकि अब तक का सबसे महंगा नंबर है। गौरतलब है कि जिस तरह से लोगों में वीआईपी नंबरों क्रेज बढ़ता जा रहा है उस तरह चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों की नीलामी हर बार रिकॉर्ड तोड़ रही है। लोग सबसे ज्यादा 0001, 0007 व 0009 रजिस्ट्रेशन नंबरों की अधिक मांग करते हैं।
आज हुए नीलामी में (0001) 25 लाख रुपए, (0006) 6.46 लाख, (0002) 3.38 लाख, (0007) 15 लाख, (0003) 7.71 लाख, (0009) 11.58 लाख, (0005) 10.27 लाख, (111) 4.52 लाख, (0004) 6.49 लाख, (9999) 7.00 लाख रुपए में बिके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here