अपराधियों की अब खैर नहीं, पुलिस ने तैयार किया मास्टर प्लैन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 01:33 PM (IST)

तरनतारन (रमन‌, राजू, बलविन्दर कौर): भारत-पाकिस्तान सरहद के साथ लगते गाँव राही घुसपैठ करने वालों खिलाफ सख़्ती बर्ताव के मकसद के साथ एसएसपी की तरफ से 23 संवेदनशील गांवों में रात को पुलिस तालमेल के साथ पहरा लगाने का मास्टर प्लैन तैयार किया है। यह उपाय बुरे अनसरों साथ-साथ सरहद नज़दीक होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखते हुए सारी सूचना संबंधी थाना प्रमुख को देने में मददगार साबित होंगे। इसके साथ ही ज़िला पुलिस की ढीली कारगुज़ारी को तेज करने के मकसद के साथ प्रोग्रेसिव मुहिम शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत हर 15 दिनों बाद संबंधी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपनी कारगुज़ारी की रिपोर्ट पुलिस हैड क्वार्टर सामने पेश करेगा।

जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि जिलों के 16 पुलिस थानों अधीन आते 597 गाँवों में ज़्यादा होने वाली गतिविधियों और बुरे अनसरें पर नजर रखने के लिए वी. पी. ओ. (विलेज पुलिस अफ़सर) तैनात किये गए हैं। जिले के 23 संवेदनशील गांवो में खालड़ा, डल्ल, हवेलियाँ, नौशहरा, ढाला, खेमकरन, गज़ल, सराए अमानत खान, महन्दीपुर आदि शामिल हैं, में सरहद के द्वारा कई बार स्मग्लरों ने अपने मकसद में कामयाब होने की कोशिश की है। इन 23 गाँवों की पंचायतों के साथ ऐस्स.पी (नारकोटिक) अमनदीप सिंह बराड़ की तरफ से मीटिंग की जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News