स्कूलों में बढ़ा कोरोना का खतरा, अब मोगा में भी बच्चों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 05:35 PM (IST)

मोगा: पंजाब में स्कूल खुलना अब खतरा बनता जा रहा है। बड़ी खबर सामने आ रही है कि पंजाब के लुधियाना और अमृतसर में बच्चों के पॉजिटिव आने के बाद अब मोगा के एक स्कूल में भी दो बच्चे संक्रमित पाए गए है। इससे पहले लुधियाना के दो स्कूलों में बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। प्रशासन की तरफ से उक्त स्कूल 24 अगस्त तक बंद कर दिया गया था। अमृतसर के सरकारी हाई स्कूल मेहरबानपुर में भी 10वीं कक्षा का छात्र आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 

फिलहाल मोगा प्रशासन ने पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए विद्यार्थियों के सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि कोरोना मरीज जहां अपने पैर पसार रही है, वहीं पहली से 5वीं कक्षा में पढ़ने वाले सरकारी स्कूलों की अभी तक कोरोना टेस्टिंग शुरू नहीं हो पाई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News