कोरोना के बीच मंडरा रहा है डेंगू का खतरा!

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 09:20 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): मिशन फतेह के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की तरफ  से पानी से पैदा होने वाली बीमारियां के प्रति जागरूक करने के लिए शहर के कई क्षेत्रों में जागरूकता मुहिम की शुरुआत की गई।  

स्वास्थ्य विभाग की लारवा विरोधी टीम ने डा. सतीश कुमार के नेतृत्व में शहर के 7 स्थानों पर डेंगू लारवा की पहचान की गई। लारवा विरोधी टीम  में शामिल सुमित, कमलदीप सिंह, प्रदीप कुमार, सरबजीत, राज कुमार, संजीव कुमार, सुखजिन्दर और राजविन्दर सिंह ने अवतार नगर गली नंबर 1, यशवंत नगर, सिविल अस्पताल के अलग-अलग वार्डों और साथ लगते इलाकों में 131 घरों का दौरा करके 29 कुलरों,  202 फालतू कंटेनरों और 30 टायरों की जांच की तथा उन्हें 7 स्थानों पर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News