पंजाब में बढ़ा इस बीमारी का खतरा, 24 घंटों में इतने नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 03:02 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में डेंगू अब तेजी से फैल रहा है। 24 घंटों में  17 जिलों में 273 नए मामले सामने आए जबकि 2 संदिग्ध मरीजों की मौत भी हुई है। लेकिन अभी भी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में सिर्फ 5 मौतें ही दर्ज हैं।

रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज पटियाला जिले से है,  यहां एक दिन में डेंगू के 49 मामले सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर मोहाली जिला है, यहां  39 नए मामले सामने आए हैं। पंजाब में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6764 हो गई है। वहीं अब तक 43746 संदिग्धों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

Content Writer

Vatika