कनाडा से आई बेटे की लाश,परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 10:40 PM (IST)

नाभा(जैन): कनाडा के शहर टोरांटो में 24 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मारे गए 21 वर्षीय युवक विशाल शर्मा की लाश जब आज यहां देवी दयाला चौंक में पहुंची तो मृतक के पिता नरेश शर्मा (बिट्टू), परिवारिक सदस्यों व रिश्तेदारों के अलावा सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

इस मौके सांसद डा. धर्मवीर गांधी के अलावा जिला कांग्रेस के महामंत्री शांति प्रकाश छाबड़ा, वरिष्ठ पार्षद अमरदीप खन्ना, शिव शक्ति पार्टी प्रधान राजेश डिम्पल (सर्राफ), शिव जिंदल समेत अनेक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। परन्तु क्षेत्र का कोई भी सत्ताधारी व विपक्षी नेता मौजूद नहीं था, जिस कारण लोगों में स्थानीय इंका, भाजपा व आम नेताओं के खिलाफ रोष व्याप्त है। 

लोग सांसद गांधी के प्रयासों की सराहना कर रहे थे, जिन्होंने लाश को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संपर्क करके टोरांटो से यहां घर तक लाने का प्रबंध किया। देवी दयाला चौंक से शमशानघाट अलोहरां गेट तक शव यात्रा में सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। अंतिम संस्कार मौके कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। अनेक व्यापारिक दुकानें व बाजार शोक में बंद रहे।

Vaneet