AAP की सरकार के डिप्टी सी.एम. को लेकर सस्पेंस बरकरार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 03:46 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के रूप में भगवंत मान द्वारा शपथ ग्रहण करने के बाद पंजाब के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर साफ नहीं हो पाई। इसी तरह आप की सरकार के डिप्टी सी.एम. को लेकर भी सस्पेंस बरकरार है। अगर पिछले 20 साल के इतिहास पर नजर डालें तो अब तक राजिंदर कौर भट्ठल, सुखबीर बादल, ओ.पी. सोनी के अलावा सुखजिंदर रंधावा डिप्टी सी.एम. रह चुके हैं। लेकिन भारी बहुमत मिलने के बावजूद आम आदमी पार्टी द्वारा डिप्टी सी.एम. बनाने को लेकर अब तक पत्ते नहीं खोले गए हैं।

यह भी पढ़ें : यदि सरबजीत कौर बनेंगी स्पीकर तो लुधियाना को होगा यह फायदा

इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस द्वारा जिस तरह जातीय समीकरण के मद्देनजर दलित मुख्यमंत्री के साथ जाट व हिन्दू उपमुख्यमंत्री बनाए गए थे। उसी तरह आम आदमी पार्टी पर जाट मुख्यमंत्री के साथ दलित व हिन्दू उपमुख्यमंत्री लगाने का दबाब है। इनमें आम आदमी पार्टी द्वारा विपक्ष के नेता बनाए गए हरपाल चीमा के साथ अमन अरोड़ा का नाम सुनने को मिल रहा है लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा अब तक स्थिति साफ नहीं की गई है। जहां तक भारी बहुमत मिलने की वजह से उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की जरूरत न होने की बात कही जा रही है उसके मुकाबले के लिए दिल्ली में भी उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की दलील दी जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News