Canada जाने की चाहत बनी मुसीबत, सपने में भी नहीं सोचा था कि...
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 12:14 PM (IST)

मोगा (आजाद) : विदेश भेजने के नाम पर ठगी का सिलसिला लगातार जारी है, जोकि कम होने का नाम तक नहीं ले रहे हैं। साहिबजादा अजीत सिंह नगर मोहाली में स्थित रुद्राक्ष ग्रुप मोहाली के इमीग्रेशन संचालकों द्वारा कथित मिलीभगत करके सरदार नगर मोगा निवासी आतमा सिंह के बेटे हरप्रीत सिंह को कनाडा वर्क परमिट पर भेजने का झांसा देकर 16.25 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में मोगा पुलिस द्वारा जांच के बाद आतमा सिंह निवासी सरदार नगर मोगा की शिकायत पर इमीग्रेशन संचालकों कथित आरोपियों राकेश रिशी उसकी पत्नी प्रभा रिखी (रुद्राक्ष ग्रुप), बीरम दास आर.डी. कंसल्टैंट आफिस निवासी सैक्टर 48-सी एस.ए.एस. नगर मोहाली के विरुद्ध थाना सिटी साऊथ मोगा में धोखाधड़ी तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच सहायक थानेदार हरजिन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में आत्मा सिंह ने कहा कि उसने कथित इमीग्रेशन संचालकों के साथ अपने बेटे को कनाडा भेजने के लिए बात की, तो उन्होंने कहा कि 16.25 लाख रुपए खर्चा जाएगा, जिस पर मैं अपने बेटे हरप्रीत सिंह का वीजा लगवाने के लिए 18 सितम्बर 2023 को 4.25 लाख रुपए उनको नकद दिए तथा बाकी पैसे उनके बैंक खातों में जमा करवाए, जिस पर उन्होंने मुझे एग्रीमैंट बनाकर दिया कि आत्मा सिंह द्वारा 16.25 लाख रुपए की राशि हमारे पास आ गई है।
इस उपरांत आरोपी शिकायतकर्ता से टाल मटोल करने लगे। आरोपियों न ही उसके बेटे को विदेश भेजा तथा न ही पैसे वापस किए, जिस पर शिकायतकर्ता ने 14 फरवरी 2025 को शिकायत दर्ज करवाई, जिसकी जांच समय इमीग्रेशन संचालकों का प्रतिनिधि जांच में शामिल हुआ, जिसने हमें 16.25 लाख रुपए का चैक कोटक महेन्द्रा बैंक का दिया। जब शिकायतकर्ता ने 19 अप्रैल 2025 को बैंक में लगाया, तो चैक बाऊंस हो गया। इस तरह कथित आरोपियों ने कथित मिलीभगत करके हमारे साथ 16.25 लाख रुपए की ठगी मारी है। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा के आदेशों पर जांच उपरांत कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिया। जांच अधिकारी ने कहा कि कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here