10वीं पंजाब बोर्ड के निराशाजनक नतीजे,रिव्यू कमेटी गठित

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 09:56 AM (IST)

अमृतसर (दलजीत) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के घोषित नतीजों में सरकारी स्कूलों के निराशाजनक नतीजों के चलते मुख्यमंत्री  अमरेन्द्र और शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी काफी ङ्क्षचतित हैं। सरकार द्वारा इसका रिव्यू करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 10वीं कक्षा के नतीजे उनकी आशा पर खरे नहीं उतरे हैं। सरकारी स्कूलों के नतीजे चाहें पिछले साल से अच्छे आए हैं परंतु जो नतीजे आए हैं, उनकी गहराई के साथ जांच की जाएगी। सोनी ने कहा कि वह अपने गृह जिले अमृतसर से सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण शुरू करने जा रहे हैं। 

 

10वीं के री-चैकिंग और री-वैल्यूएशन फार्म 11 से 25 तक भरे जाएंगे

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव हरगुणजीत कौर ने बताया कि 10वीं कक्षा के सभी विषयों की री-चैकिंग या री-वैल्यूएशन के लिए 11 से 25 मई तक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके बाद फीस चालान जैनरेट करके बताए बैंक में आखिरी तिथि 30 मई तक फीस जमा करवाई जा सकती है। इस उपरांत री-चैकिंग फार्म का प्रिंट और जमा करवाई गई फीस का चालान अपने जिले के क्षेत्रीय दफ्तर, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड में 4 जून तक जमा करवाए जाएं। परीक्षार्थी इसके लिए एक ही बार फार्म भर सकते हैं। 

Punjab Kesari