हजूर साहिब से श्रद्धालुओं को लाने वाला ड्राइवर निकला कोरोना Positive

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 10:35 AM (IST)

रूपनगर /रोपड़ (सज्जन सैनी): जिला रूपनगर में एक ओर कोरोना वायरस का केस सामने आया है। यह नया मामला गांव मक्कारी का है, जहां एक ड्राइवर को कोरोना होने की पुष्टि हुई है।

उक्त ड्राइवर श्री हजूर साहिब से श्रद्धालुओं को लेने के लिए गया था परन्तु इसे शहीद भगत सिंह नगर में ही एकांतवास में रखा गया था। कोरोना वायरस का यह नया मामला सामने आने से ज़िला रूपनगर में कुल आंकड़े 16 हो गए हैं, जिनमें से एक्टिव केस सिर्फ़ 13 ही हैं जबकि 2 ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा चितामली गांव के सबसे पहले कोरोना मरीज़ की अप्रैल महीने में चंडीगढ़ पी. जी. आई. में इलाज दौरान मौत हो गई थी।

बता दें कि 13 मामलों के कोरोना पॉजीटिव मरीजों में से 11 को मोहाली के ज्ञान सागर मैडीकल सैंटर में इलाज के लिए रखा गया है जबकि एक महिला लुधियाना के डी.एम.सी. अस्पताल में क्वारंटाइन है और एक जो नया ड्राइवर का मामला है, वह शहीद भगत सिंह नगर के अस्पताल में क्वारंटाइन में रखा गया है। 
 

Vatika