Finance Company के कर्मचारी बार-बार कर रहे थे Phone, तंग आए व्यक्ति ने...
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 06:01 PM (IST)
श्री मुक्तसर साहिब : मुक्तसर में एक व्यक्ति द्वारा खौफनाक कदम उठाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गांव भलाईआना के व्यक्ति ओम प्रकाश ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा परेशान किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। इस संबंध में थाना सदर श्री मुक्तसर साहिब की पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक की पत्नी सुखजीत कौर ने पुलिस को बताया कि उसका पति गांव भलाईआना में कॉपी-किताबों की दुकान चलाता था और 29 जनवरी 2025 को मेरे पति अपनी दुकान पर गए लेकिन दुकान नहीं खोली।
उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के माध्यम से पता चला कि मेरे पति का मोटरसाइकिल, मोबाइल, लोहा व बूट गांव थांदेवाला के पास सरहिंद फीडर नहर के किनारे पड़े हैं, जिससे हमें लगता है कि शायद मेरे पति लोगों के कर्ज से तंग आ चुके हैं। वह नहर में कूद गया होगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पति ने फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से कर्जा लिया था। कंपनी के कर्मचारी नरेन्द्र सिंह व धर्मेन्द्र सिंह चोटिया उसे परेशान करते थे तथा बार-बार फोन कर धमकियां देते थे, जिससे तंग आकर ओम प्रकाश ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here