आजादी के जश्न में डूबा बार्डर, Beating Retreat Ceremony दौरान दिखा जवानों में जोश

punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 05:00 PM (IST)

अमृतसर: पूरे देश में अजादी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। भारत-पाकिस्तान बार्डर के अटारी-वाघा बार्डर पर भी बी.एस.एफ. के जवानों ने बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का शानदार प्रदर्शन किया। बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान हर तरफ तिरंगा नजर आया। यहां मौजूद सभी लोग देशभक्ति गाने पर झूम उठे। बीटिंग रिट्रीट समारोह पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। इसके अलावा इस दौरान लोग देशभक्ति के गीत गाते हुए और नाचते हुए दिखाई दिए।

बता दें आजादी से ठीक एक दिन पहले अटारी-वाघा बार्डर पर बिटिंग रिट्रीट सैरेमनी का आयोजन किया जाता है। इस दिन लोग भारी संख्या में इकट्ठे हुए और आजादी का जश्न मनाया गया। पाकिस्तान रेंजर्स और बार्डर पर बी.एस.एफ. ने गत दिन रविवार को दोनों देशों ने मिठाइयों का अदान प्रदान किया। पाकिस्तान के आजादी दिवस पर  अटारी-बाघा बार्डर पर मिठाई बांटी। भारतीय रेंजर्स व बी.एस.एफ. द्वारा भी देश आजाद होने पर मिठाइयां बांटी गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini