शातिर ठग का कारनामा, इस डी.सी. की व्हाट्सएप अकाउंट पर फोटो लगा लोगों का लगा रहा चूना

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 11:37 AM (IST)

कपूरथला: शातिर ठग आए दिन ठगी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं जिसके चलते इंटरनेट की दुनिया में एक छोटी-सी चूक से साइबर ठग आपको कभी भी लाखों रुपये का चूना लगा सकते हैं। ऐसा ही एक मामला कपूरथला से सामना आया है। जानकारी के अनुसार शातिर ठग कपूरथला के डी.सी. विशेष सारंगल की व्हाट्सएप अकाउंट पर फोटो लगाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। बेखौफ नौसरबाजों द्वारा लोगों को मैसेज किए जा रहे हैं जिसके चलते डी.सी.  विशेष सारंगल को फोन आने लगे। 

बताया जा रहा है कि ठग ने कई उच्चाधिकारियों और अफसरों को भी विशेष सारंगल के नाम से मैसेज भेजे हैं। जब डी.सी. सारंगल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि यह नंबर और मैसेज उनका नहीं है। कोई उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहा है। व्हाट्सएप अकाउंट पर मैसेज भेजने वाले के खिलाफ डी.सी. विशेष सारंगल ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शातिर ठग द्वारा ‘वैरी गुड, देयर इज समथिंग आई नीड यू टू प्लीज डू फॉर मी अरजेंटली, आई एम अटैडिंग टू ए वेरी कुशल मीटिंग विद लिमिटेड फोन कॉल’ आदि मैसेज किए जा रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila