पहले खेत में चलाया ट्रैक्टर, फिर साथियों को बुलाकर दिया वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 04:03 PM (IST)

पंजाब डेस्क : जिला फाजिल्का में खूनी विवाद होने की खबर सामने आई है। इस दौरान 3 व्यक्ति गंभीर घायल हो गए, जिन्हें ईलाज के लिए तुरन्त सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि, जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी खेत के मालिक ने दूसरे पक्ष पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें 3 घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। घायलों की पहचान मदन, पवन, सोमा पत्नी सुभाष के रूप में हुई है। 

गांव केराखेड़ा निवासी मदन पुत्र पिरथी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, सुबह जब वह और उसका बेटी व भाभी खेत में सरसों की बुआई कर रहे थे, तभी पड़ोसी खेत के मालिक ने उनके गेहूं के खेत से ट्रैक्टर निकाल लिया, जिससे उनकी खड़ी गेहूं की फसल खराब हो गई। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसने जिस जगह पर  सरसों की बुआई कर रहे थे, वहां पर जानबूझ कर पहिया चला दिया। यही नहीं इसके बाद उसने अपने साथियों को बुलकार उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान दूसरे पक्ष के भी 3 लोग घायल हुए हैं। पूरे मामले में सदर थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें झगड़े की सूचना मिली है। अस्पता से ऑनलाइन एमएलआर मिलने के बाद आगे की बनती कार्रवाई की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News