रक्षाबंधन पर परिवार गया फगवाड़ा, वापस आकर घर का हाल देख उड़े सबके होश

punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 10:19 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना सलेम टाबरी के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला नेताजी नगर में रक्षाबंधन के दिन चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोर एक घर के ताले तोड़कर आठ तोले सोने के गहने और करीब 50 हज़ार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

PunjabKesari

पीड़ित हरविंदर कुमार ने बताया कि वह सुबह करीब 10:45 बजे अपने परिवार के साथ फगवाड़ा, राखी बांधने के लिए गए थे। शाम करीब 5 बजे जब वह घर लौटे, तो देखा कि घर की खिड़की टूटी हुई थी। अंदर जाने पर पाया कि अलमारी के ताले टूटे हुए हैं और सामान बिखरा पड़ा है। जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखे आठ तोले सोने के गहने और करीब 50 हज़ार रुपये नकद चोरी हो चुके हैं।

सूचना मिलते ही थाना सलेम टाबरी के जांच अधिकारी, थानेदार हरमेश लाल, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच अधिकारी ने बताया कि गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही, पीड़ित परिवार को घर में रखे सामान की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि दो टीमों के जरिए जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News