कर्मचारियों की हड़ताल खुलने के बावजूद किसानों का रोष जारी, फिर किया डी.सी. आफिस का घेराव
punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 05:26 PM (IST)

लुधियाना ( पंकज): किसी समय धारा 144 जिसमें चार से ज्यादा लोगों के एक जगह पर जमा होने अथवा किसी भी तरह का प्रदर्शन अथवा रैली करने पर सख्त पाबंदी होती है, लेकिन इन दिनों यह धारा शहर में पूरी तरह से अप्रासंगिक होकर रह चुकी है। जिला प्रशासन की तरफ से पिछले दिनों लगाई गई धारा 144 की धज्जियां आला अधिकारियों के दफ्तरों के ही बाहर उड़ाई जा रही हैं। पिछले कई दिनों से अलग-अलग संगठनों की तरफ से मिन्नी सचिवालय स्थित डी.सी. दफ्तर के बाहर न सिर्फ रोष प्रदर्शन किए जा रहे हैं, अपितु अधिकारियों और स्टाफ तक को घंटों उनके दफ्तरों में बंद रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
ऐसा ही नजारा मिन्नी सचिवालय में सोमवार को उस समय देखने के लिए मिला जब कई दिनों से चल रही कर्मचारियों की हड़ताल के खत्म होने की जानकारी मिलने पर अपने काम करवाने के लिए लोग जैसे ही दफ्तर में आए तो थोड़ी देर बाद ही किसान संगठनों ने सचिवालय को घेर लिया और हमेशा की तरह डी.सी. दफ्तर के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसकी वजह से एंट्री गेट बंद हो गया। इसके परिणामसवरुप जो अधिकारी, कर्मचारी और जनता अंदर थी वो अंदर रह गई और जो बाहर थे, वे घंटों अंदर जाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए। जिस समय किसानो ने डी.सी. दफ्तर को घेरा, उस समय डी.सी. वरिंदर शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर पहली मंजिल पर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर की तरफ जा रहे थे, जैसे ही उन्हें दफ्तर के घेराव की सुचना मिली तो वे भी पिछले रास्ते से बाहर निकल गए। पिछले दिनों कर्मचारियों की हड़ताल होने की वजह से आम जनता की आवाजाई सचिवालय में कम रही लेकिन सोमवार से लोगों की भारी भीड़ वहां देखने को मिली, लेकिन प्रदर्षनकारी किसानों ने किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया, जिससे लोगों में गुस्सा देखने को मिला।
डी.टी.ओ. दफ्तर के रास्ते भी रहे बंद
प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने जहां पूरे सचिवालय में सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हुए थे, वहीं डी.टी.ओ. दफ्तर सहित अन्य रास्तों को भी बंद कर दिया गया। आम लोगों, वकीलों, कर्मचारियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां तक की जरूरी कागजात तक खिड़कियों के रास्ते बाहर देने पड़े, कई दिनों से सचिवालय की हालत ऐसी ही बनी हुई है। पहले हड़ताल ने कई दिनों तक कामकाज को प्रभावित किया, फिर कोर्ट काम्पलैक्स में हुए विस्फोट और बाद में लगातार किसानों की तरफ से किया जा रहा प्रदर्शन परेशानी की वजह बना हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

कर्नाटक कैबिनेट आवंटन: सिद्धारमैया कैबिनेट में मंत्रियों के बीच हुआ विभागों का बंटवारा, जानें किसे क्या मिला?

June 2023 Monthly rashifal Libra: जानें, तुला राशि वालों के लिए जून महीने का हाल