किसानों ने की एस.डी.ओ. व जे.ई. के खिलाफ नारेबाजी

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 01:22 PM (IST)

बठिंडा (सुखविंद्र): गांव मेहता के किसानों ने मेहता के ग्रिड समक्ष धरना देकर संगत ब्लाक के एस.डी.ओ. व जे.ई. के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया। मामला बढ़ता देख संगत के एस.डी.ओ. द्वारा मौके पर पहुंचकर किसानों को शांत करवाया। 

किसानों ने आरोप लगाया कि उक्त अधिकारियों द्वारा मोटरों की सप्लाई पर अपर्याप्त कट लगाकर परेशान किया जा रहा है, जिस कारण उनकी धान की फसलों का नुक्सान हो रहा है। किसान मलकीत सिंह, दर्शन सिंह, भगवान सिंह ने कहा कि एक तरफ बिजली मंत्री एवं पावरकॉम के चेयरमैन द्वारा किसानों को मोटरों की सप्लाई में कोई समस्या न आने देने के बयान दिए जा रहे हैं परंतु दूसरी तरफ पावरकॉम के अधिकारी सरकार के हुक्मों को अनदेखा कर रहे हैं। किसानों को 8 घंटे मोटरों की सप्लाई न मिलने के कारण उनको डीजल पर खर्च करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मेहता के जे.ई. द्वारा जान-बूझकर उनके इलाके की मोटरों की सप्लाई प्रभावित की जा रही है।

लंबा समय मोटरों की सप्लाई बंद होने के बाद भी उसको चालू नहीं किया जाता जब उनके द्वारा इसकी शिकायत एस.डी.ओ. संगत को करनी चाही तो उनके द्वारा अपने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को अनदेखा कर दिया। इस मौके गुरदीप सिंह, मलकीत सिंह, दर्शन सिंह, हरभजन सिंह, गुरदीप सिंह, सुखवंत सिंह, लाभ सिंह, बलजीत सिंह चहल, सुखजिंद्र सिंह, जसवीर सिंह, बख्शीश सिंह, बलजीत सिंह सिद्धू, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।

बलजिंद्र सिंह, एस.डी.ओ. ने बताया कि उक्त आरोप बेबुनियाद हैं, गत रात फीडर बंद होने के कारण सप्लाई बंद की गई थी, परंतु सुबह सप्लाई चालू कर दी गई है, किसानों की बात न सुनने वाली कोई बात नहीं है।  
    

Punjab Kesari